घटिया निर्माण कार्य नहीं होगा बर्दाश्त:हेमलता नेगी

महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि निगम क्षेत्र में किसी भी तरह का घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:46 PM (IST)
घटिया निर्माण कार्य नहीं  होगा बर्दाश्त:हेमलता नेगी
घटिया निर्माण कार्य नहीं होगा बर्दाश्त:हेमलता नेगी

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि निगम क्षेत्र में किसी भी तरह का घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर शासन को पत्र भेजने का निर्णय लिया।

मंगलवार को नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। महापौर ने कहा कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठकों में जितने भी निर्णय लिए गए थे उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं भी निर्माण कार्य में कमी न रहें। साथ ही विकास कार्यों को दौरान पार्षदों को भी विश्वास में लेना जरूरी है। यदि कहीं भी घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को शहर में शौचालय निर्माण व यात्री शैड बनाने के लिए भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। महापौर ने सफाई कर्मचारियों को भी उनकी समस्याओं के संबंध में शासन को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। महापौर ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत धनराशि जल्द लाभार्थियों को देने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, निवेदिता बिष्ट, एस.पंवार, अभिनव दीक्षित, अखिलेश खंडूड़ी, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।

संदेश : 03 कोटपी 5

कोटद्वार में अधिकारियों की बैठक लेती महापौर हेमलता नेगी । जागरण

chat bot
आपका साथी