पांच दुकानदारों को पुलिस ने किया सम्मानित

बैजरो: आम जनमानस को मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने में अहम योगदान दे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:18 PM (IST)
पांच दुकानदारों को पुलिस ने किया सम्मानित
पांच दुकानदारों को पुलिस ने किया सम्मानित

बैजरो: आम जनमानस को मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने में अहम योगदान देने वाले पांच दुकानदारों को थलीसैंण पुलिस ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

थलीसैंण थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने दुकानदार महेंद्र सिंह रमोला, अनिल सिंह रावत, दिनेश सिंह रावत, महबूब हसन व धीरेंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए दुकानदारों को नो मास्क-नो एंट्री के पत्रक भी वितरित किए। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए सबको मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का गंभीरता से पालन करना चाहिए। बताया कि भविष्य में भी पुलिस-प्रशासन के साथ जागरूकता अभियान में भागीदारी करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष बीएस रावत, ग्राम प्रधान धनेश्वरी देवी, भूपेंद्र सिंह व कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।(संसू)

chat bot
आपका साथी