पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

हरेला पर्व पर गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:56 PM (IST)
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: हरेला पर्व पर गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही नागरिकों को भी पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया गया। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज की ओर से दक्षिण कोटड़ी कक्षा संख्या-11 में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया। रेंजर आरपी पंत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है, इसलिए सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से राजकीय स्पोटर्स स्टेडियम में संरक्षक नागेंद्र उनियाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पुलिस की ओर से एएसपी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय व कोतवाली परिसर में रुद्राक्ष, आंवला व अनार आदि के पौधे रोपित किए गए। एएसपी प्रदीप राय ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीओ अनिल जोशी व कोतवाल मनोज रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

महादेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जशोधरपुर में रुद्राक्ष व आंवला के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य निर्मल केमनी आदि मौजूद रहे। राइंका कण्वघाटी में भी एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती व सहायक कार्यक्रम अधिकारी मंजू नेगी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। राजकीय पौधालय कुंभीचौड़ में पौधशाला विकास अधिकारी सुधीर कुमार पांडेय के नेतृत्व में आम की विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। वॉल ऑफ काइंडनेस संस्था की ओर से बाल भारती स्कूल समेत अन्य स्थानों पर नीम, आंवला व आम आदि के पौधों का रोपण किया गया। उधर, दुगड्डा व लैंसडौन रेंज के रिवाली, सिलगाड़ व बरस्वार ब्लॉक में विभिन्न प्रजाति के 1100 पौधे रोपित किए गए। मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने कार्यक्रम की शुरुआत की। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार के नेतृत्व में आम, जामुन, आंवला व नीम के पौधे रोपित किए गए। मुक्तिधाम समाजसेवा समिति ने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से मुक्तिधाम में औषधीय पौधों का रोपण किया। इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर में भी पौधारोपण किया गया।

chat bot
आपका साथी