रेल प्रभावितों ने निकाली रैली, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित नैथाणा रानीहाट चौरास के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:17 AM (IST)
रेल प्रभावितों ने निकाली रैली, प्रदर्शन
रेल प्रभावितों ने निकाली रैली, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित नैथाणा रानीहाट चौरास के रेल प्रभावितों ने मंगलवार को श्रीनगर में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी यदि जल्द उनकी मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं अनशन स्थल पर रेल प्रभावितों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 39वें दिन भी जारी रहा।

नैथाणा चौरास की ग्राम प्रधान आशा देवी के नेतृत्व में रेल प्रभावितों ने श्रीनगर में रैली निकाली, जो शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर नैथाणा पुल होते हुए वापस रानीहाट नैथाणा धरना स्थल पर पहुंची। इस दौरान आयोजित सभा में आंदोलनकारियों ने कहा कि रेल विकास निगम ने यदि रेल प्रभावितों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वे आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर के बजाय रानीहाट नैथाणा करने और रेल प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार देने की मांग को लेकर रेल प्रभावित आंदोलित हैं। संगीता देवी, उषा देवी, धनकिशोर, राजेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, मुकेश भट्ट के साथ ही अन्य रेल प्रभावित भी रैली में शामिल थे। देवली गांव के प्रभावित भी रैली में शामिल हुए। अंजली देवी, कामू देवी, मनीषा देवी, कुशली देवी, शीला देवी, गोदांबरी देवी, भारती मंगलवार को रानीहाट नैथाणा में धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठीं।

chat bot
आपका साथी