पहले कम बारिश, अब जंगलों की आग बढ़ा रही चिता

जागरण संवाददाता, पौड़ी: एक तो इस बार अपेक्षा से कम बारिश और दूसरी तरफ जगह-जगह आग से धधक रहे जंगलों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:22 PM (IST)
पहले कम बारिश, अब जंगलों की आग बढ़ा रही चिता
पहले कम बारिश, अब जंगलों की आग बढ़ा रही चिता

जागरण संवाददाता, पौड़ी: एक तो इस बार अपेक्षा से कम बारिश और दूसरी तरफ जगह-जगह आग से धधक रहे जंगलों ने आम जन की चिताएं बढ़ा दी हैं। इस सब के बीच वनकर्मी आग को बुझाने में जुटे भी हैं लेकिन कई बार विकराल रुप लेती आग आवासीय इलाकों तक भी पहुंच रही है। ऐसे में आगे भी जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो हालात काफी खराब हो सकते हैं इस बात से इन्कार भी नहीं किया जा सकता है।

मुख्यालय से सटे खिर्सू क्षेत्र में कई स्थानों पर बीते गुरुवार से जंगल आग की चपेट में देखे गए। इससे पूर्व कल्जीखाल क्षेत्र में जंगलों में लगी आग ने ग्रामीणों को खूब परेशान किया। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इतना ही नहीं मुख्यालय में गत दिनों पौड़ी परिसर के समीप ही झाडि़यों में आग की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया था। इस सब के बीच फायर सीजन शुरु होने से पूर्व प्रशासन व वन विभाग जंगलों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना तो बनाता है लेकिन अब एक के बाद एक घटनाएं सभी की चिता बढ़ाती नजर आ रही है। इससे न केवल वन संपदा खाक हो रही है बल्कि वन्यजीवों की जान पर भी बन आई हुई है। घटनाओं को रोकने के लिए वन कर्मी जुटे भी हैं लेकिन जगह-जगह जंगलों में आग की घटनाएं उनके सामने भी चुनौती बन रही है। यह सब तब देखने को मिल रहा है जबकि इस बार अपेक्षा से कम बारिश से आम जन पहले ही चितित है। ऐसे में आगे भी प्रभावी कदम न उठाए गए तो इसकी मार ऐसे क्षेत्रों के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों पर पड़ना लाजिमी है।

chat bot
आपका साथी