हल्द्वानी,, निरीक्षण में नदारद मिले दो अधिकारी व एक कर्मी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जिला मुख्यालय में दो अधिकारियों व एक कर्मचारी को कार्यालय से नदारद रहना भारी पड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:10 PM (IST)
हल्द्वानी,, निरीक्षण में नदारद मिले दो अधिकारी व एक कर्मी
हल्द्वानी,, निरीक्षण में नदारद मिले दो अधिकारी व एक कर्मी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जिला मुख्यालय में दो अधिकारियों व एक कर्मचारी को कार्यालय से नदारद रहना भारी पड़ गया है। सीडीओ पौड़ी आशीष भट्टगाई ने विकास भवन सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण में कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए सहायक प्रबंधक उद्योग व सहायक कृषि निरीक्षक के अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जिला मुख्यालय पौड़ी में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाई ने विकास भवन स्थित व अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें जिला विकास अधिकारी कार्यालय, उरेडा, कृषि, समाज कल्याण, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, स्वजल, पंचास्थानि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित करीब 14 कार्यालय शामिल रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्यालयों में स्वच्छता नहीं मिली। कार्यालयों के दस्तावेज भी अस्त-व्यस्त मिले। भट्टगाई ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट व कार्य विभाजन सूची भी चस्पा नहीं थे। इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यालयों में सैनिटाइजर, मास्क के नियमित उपयोग को लेकर निर्देश दिए गए हैं। कार्यालयों में अनुपयोगी अभिलेखों के निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। सीडीओ ने कार्यालयों में निष्क्रिय अग्निशमन यंत्रों पर भी कार्मिकों को फटकार लगाई।

chat bot
आपका साथी