गांव-गांव में ईमानदारी से पहुंच रही है विधायक निधि : महाराज

जागरण संवाददाता, पौड़ी : पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:54 PM (IST)
गांव-गांव में ईमानदारी से पहुंच  रही है विधायक निधि : महाराज
गांव-गांव में ईमानदारी से पहुंच रही है विधायक निधि : महाराज

जागरण संवाददाता, पौड़ी : पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। पूरे राज्य में पौराणिक धार्मिक स्थलों को सर्किटों के माध्यम से जोड़ने की सरकार ने पर्यटन की नई योजनाएं शुरू की हैं। कहा कि चौबट्टंाखाल विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक ईमानदारी से विधायक निधि पहुंच रही है।

शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान काबीना मंत्री महाराज एकेश्वर क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता इंटर कालेज, ढौण्डखाल (मवालस्यूं) में सात करोड़ 90 लाख 78 हजार से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने 93.90 लाख की लागत से बनी किर्खू-कोटा-पिपली मोटर मार्ग के डामरीकरण और पोखड़ा, एकेश्वर एवं बीरोंखाल ब्लाक में 79.84 लाख की लागत से स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। इसके अलावा एकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत दस लाख की धनराशि से बनने वाली जिला योजना मद से तुनाखाल-मानकोटखाल मोटर मार्ग से नौखंडी संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके अलावा राज्य योजना मद से 2.49 लाख की लागत से बनने वाले मटियालना पुल से पिलखोरा मोटर मार्ग पर दो सेतुओं के निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) एवं तुनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सतपुली-कोटद्वार मोटर मार्ग की मरम्मत के आदेश कर दिए हैं। दीवा का डांडा के लिए सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। कहा कि सतपुली में पहाड़ी संस्कृति एवं शैली के अनुरूप टीआरएच (पर्यटक विश्राम गृह) का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यराज, ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, मोहन सिंह चौहान, द्वारिका डंडरियाल, नवल किशोर, देवेंद्र भट्ट, पंकज डोबरियाल, नरेंद्र डंडरियाल, कमलेश कुमार, सविता मुंडेपी, संतोषी देवी, कल्याण सिंह, राजेश मुंडेपी, पवन पंचूरिया, राकेश गौड़, कविता रावत, राम सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी