विद्यालय बंद रहने से जोड़ व घटाव भूल गए कई बच्चे

जागरण संवाददाता, पौड़ी: गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट नेगुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:27 PM (IST)
विद्यालय बंद रहने से जोड़ व घटाव भूल गए कई बच्चे
विद्यालय बंद रहने से जोड़ व घटाव भूल गए कई बच्चे

जागरण संवाददाता, पौड़ी: गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट नेगुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली में बच्चों से आनलाइन पढ़ाई का फीडबैक लिया।

उन्होंने कोविड काल में विद्यालयों के बंद रहने पर आनलाइन पढ़ाई के बारे में पूछा तो कई बच्चों ने अनभिज्ञता जताई। बच्चों ने बताया कि क्षेत्र में संचार सुविधा ठीक नहीं है। वहीं कई बच्चों ने आनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल, लैपटाप आदि होना न बताया। कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें बड़े-भाई बहनों ने पढ़ाया तो कुछ ने माता-पिता की ओर से कोरोना काल में पढ़ाने की बात कही। आनलाइन पढ़ाई ठीक से न होने पर अपर निदेशक काफी भावुक भी हुए। अपर निदेशक बिष्ट ने विद्यालय में कक्षा चार व पांच के बच्चों से हिदी भाषा व गणित विषय का फीडबैक लिया तो अधिकांश बच्चे की लिखने की दक्षता कम पाई गई। इसी प्रकार गणित के सामान्य प्रश्न जोड़-घटाना भी सभी बच्चों को नहीं आया। अपर निदेशक ने कहा कि दो माह के भीतर अपने गुरुजनों के सहयोग से खूब पठन-पाठन करें। नवंबर माह में बच्चों से फिर मिलने के लिए आएंगे। उन्होंने विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों को करीब एक साल छह माह में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भगीरथ प्रयास करने तथा छात्र हित में कम से कम अवकाश पर रहने का आग्रह किया। इसके बाद अपर शिक्षा निदेशक ने अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज ओजली का भ्रमण कर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी विषय के शिक्षण के तहत अंग्रेजी बोलने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि शासन के निर्देश के पालन में अब गढ़वाल मंडल में मंडल, जिला व ब्लाक स्तर के अधिकारी माह में कम से कम एक दिन सभी राजकीय विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को मार्डन शिक्षा प्रदान करेंगे।

फोटो- 23पीएयूपी-1

chat bot
आपका साथी