बस में यात्री की मौत मामले में सामने आया नया मोड़, फोन फटना नहीं ये मानी जा रही है वजह

कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बस में अचानक तेज विस्फोट हो गया। चालक ने जैसे ही बस रोककर देखा तो पीछे की सीट पर एक यात्री बुरी तरह से घायल हुआ था। यात्रियों के मुताबिक युवक फोन पर बात कर रहा था।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:16 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:38 PM (IST)
बस में यात्री की मौत मामले में सामने आया नया मोड़, फोन फटना नहीं ये मानी जा रही है वजह
बस में अचानक हुआ तेज विस्फोट, खिड़की के शीशे टूटे।

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बस में यात्री की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस को सड़क किनारे पेड़ की एक डाल पर खून के निशान और मांस के लोथड़े मिले हैं।

कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि संभवत शिव सिंह बस में खिड़की से सिर बाहर निकालकर बैठा हो। इसी दौरान उसका सिर पेड़ की डाल से टकरा गया। बताया कि जांच के दौरान बस में मोबाइल फटने संबंधी कोई निशान नहीं मिले हैं। साथ ही मोबाइल के अवशेष भी बस में कहीं नहीं थे। इधर, थलीसैंण तहसील से मिली सूचना के बाद मृतक शिव सिंह के पिता वीर सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ कोटद्वार के लिए रवाना हो गए। ग्राम प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय शिव सिंह चंडीगढ़ में नौकरी करता था। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण वह गांव वापस आ रहा था। 

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह करीब पांच बजे कोटद्वार से नौ यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई। करीब पांच बजकर 45 मिनट पर जब बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी, इसी दौरान भदालीखाल के समीप बस में तेज आवाज हुई। बस चालक सुनील कुमार ने बस रोक जैसे ही पीछे की ओर नजर दौड़ाई बस की आखरी सीट पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में पड़ा था। बस की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ था। 

बस चालक नहीं पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद गुमखाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस को सभी यात्रियों समेत कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम कोटा (चोपराकोट) निवासी शिव सिंह के रूप में हुई। बस में मौजूद सवारियों ने बताया कि शिव मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, उसी दौरान अचानक तेज आवाज आई और उसके चेहरे के चीथड़े उड़ गए। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी