बनने से पहले विवादों में घिरी पार्किंग

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: सूबेदार मोहल्ले में प्रस्तावित नई पार्किंग बनने से पहले ही विवादों के घेरे मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 10:39 PM (IST)
बनने से पहले विवादों में घिरी पार्किंग
बनने से पहले विवादों में घिरी पार्किंग

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: सूबेदार मोहल्ले में प्रस्तावित नई पार्किंग बनने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। प्रस्तावित पार्किंग में करीब 120 गाड़ियों को पार्क करने की डीपीआर छावनी परिषद की ओर से तैयार की गई, लेकिन वर्तमान में योजना का बजट घटने से पार्किंग को लेकर छावनी परिषद एवं राज्य सरकार के बीच होते मतभेद अब सामने आने लगे है।

नगर में पार्किंग की समस्या वर्षों पुरानी है। नगर के सूबेदार मोहल्ले में नई पार्किंग बनाने की जगह चयनित की गई। योजना के तहत इस पार्किंग को तीन मंजिला बनाने की योजना थी, जिसमें ऊपरी तल पर बच्चों के खेलने का पार्क भी शामिल किया गया। हालांकि, सूबेदार मोहल्ले की जगह के चयन को लेकर भी क्षेत्रीय जनता शुरू से दो गुटों में बंटी रही। आखिर कैंट की ओर से सूबेदार मोहल्ले में ही नई पार्किंग बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया। राज्य सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक दलीप सिंह रावत की पहल पर नई पार्किंग के लिए के लिए पहले चरण के लिए चार करोड़ रूपए स्वीकृत करवाए गए हैं। लेकिन, क्षेत्रीय जनता समेत छावनी परिषद को यह योजना रास नहीं आ रही है। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी शिल्पा ग्वाल ने कहा कि हमने राज्य सरकार को 120 गाड़ियां पार्क किए जाने के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने की योजना बनाई थी, लेकिन नई योजना में महज तीस गाड़ियां ही पार्क हो सकती हैं। इससे नगर की न तो पार्किंग की समस्या दूर होगी और न ही बच्चों के लिए पार्क बनेगा। बोर्ड योजना पर पूर्व में ही आपत्ति लगाई जा चुकी है। सरकार से योजना को पूर्ववत रखने की मांग की जा रही है। उधर लैंसडौन विधायक, दलीप सिंह रावत का कहना है कि छावनी परिषद की ओर से पार्किंग के लिए छह करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई। भारी-भरकम बजट होने के कारण राज्य सरकार ने इसमें कटौती कर चार करोड़ रूपए स्वीकृत कर दिए। योजना है कि हम पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में इसका कार्य पूरा करवाया, लेकिन, छावनी परिषद की ओर से अपेक्षाकृत सहयोग नही मिल रहा है।

संदेश : 7 कोटपी 6

लैंसडौन के सूबेदार मोहल्ले में स्थित छावनी परिषद का पार्क, इस स्थल पर नई पार्किंग बनाने की योजना है।

chat bot
आपका साथी