समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन ने समाज में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:45 PM (IST)
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन ने समाज में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। साथ ही संगठन की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

गुरुवार को संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन की धुरी हैं। हमें वरिष्ठ नागरिकों के मार्ग दर्शन पर कार्य करना चाहिए। महासचिव रामकुमार अग्रवाल ने कहा कि संगठन बुजुर्ग नागरिकों के सहयोग के लिए हर समय तैयार है।

संगठन को विशेष सहयोग देने के लिए रेणु गुसाई, सुरेश जखमोला, रिपुदमन सिंह बिष्ट, महावीर सिंह व रोहित नेगी को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक के तौर पर 91 वर्षीय चक्रधर शर्मा व पूर्व डीआइजी जयेंद्र नेगी को सम्मानित किया गया। आर्थिक सहायता प्रदान करने पर संगठन की ओर से उर्वशी रौतेला फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती, शाकुंतलम फिल्म व टीवी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह रावत, मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष दीनानाथ भाटिया व समाजसेवी सीता गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रवेश नवानी, पीएल खंतवाल, एसपी थपलियाल, प्रकाश कोठारी, लता नेगी, सुशीला ध्यानी, रघुवीर सिंह रावत, श्रीकृष्ण सिघानिया, प्रदीप अग्रवाल, रवींद्र सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, भगवती प्रसाद कंडवाल, जेपी ध्यानी, चितामणी देवलियाल, रमेश चंद्र खंतवाल, महेंद्र अग्रवाल, जना‌र्द्धन बुड़ाकोटी, विजयनारायण सिंह, अवधेश अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी