जब सुरक्षित रहेंगे वन तभी जीवन भी रहेगा खुशहाल

जागरण संवाददाता, पौड़ी: वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग जगह आयोजित गोष्ठियों में वनाधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 05:33 PM (IST)
जब सुरक्षित रहेंगे वन तभी  जीवन भी रहेगा खुशहाल
जब सुरक्षित रहेंगे वन तभी जीवन भी रहेगा खुशहाल

जागरण संवाददाता, पौड़ी: वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग जगह आयोजित गोष्ठियों में वनाधिकारियों ने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए वनों की सुरक्षा जरुरी है।

घुड़दौड़स्यूं पट्टी के पोखरी में आयोजित गोष्ठी में नागदेव रेंज के बुआखाल के अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र पोखरियाल ने ग्रामीणों से कहा कि वनों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पोखरी के ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह भंडारी, वन पंचायत सरपंच, चित्रामणि, भागीरथी देवी, अजयपाल, नितिन सिंह, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी देवी, कुसुम देवी, अंशी देवी, कांती देवी आदि शामिल थे। दूसरी नाहसैंण में आयोजित गोष्ठी में वन दारोगा अदवानी धन सिंह नेगी ने ग्रामीणों से कहा कि कई बार मानवीय भूल भी वनों में आग का एक बड़ा कारण बन जाता है। इसके अलावा शरारती तत्व भी वनों में आग लगाकर पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। वनों में लगने वाली आग से न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है,बल्कि इससे वन्य जीवों की जान भी चले जाती है। उन्होंने वनों में आग की किसी भी घटना की सूचना वन कर्मियों को देकर सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर वन वीट अधिकारी पदमेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, ग्राम पल्ला के ग्राम प्रधान नवीन बिष्ट, ललित मोहन, दिलवर सिंह, रोशन सिंह, सुदर्शन सिंह, गणेश पटवाल आदि शामिल थे। खिर्सू में आयोजित गोष्ठी में वन व वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया गया। क्षेत्र प्रमुख भवानी गायत्री की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी दिनेश पंत, वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट, मंगल सिंह नेगी, कमल सिंह भंडारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी