नहीं मिल रहा वेतन, दिया धरना

पिछले आठ माह से मजदूरी न मिलने के कारण आर्थिक तंगी की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:15 PM (IST)
नहीं मिल रहा वेतन, दिया धरना
नहीं मिल रहा वेतन, दिया धरना

धुमाकोट: पिछले आठ माह से मजदूरी न मिलने के कारण आर्थिक तंगी की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने विभागीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मियों ने सरकार पर मजदूरी न देकर उन्हें भूखमरी की कगार पर लाने का आरोप लगाया।

उत्तराखंड आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के सदस्य कुलदीप ध्यानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जुलाई माह में हटाए गए 70 कर्मियों को वापस सेवा में लेने, ईपीएफ को सार्वजनिक कर प्रत्येक कर्मी को ईपीएफ नंबर देने सहित अन्य मांगों की मांग की गई। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय प्रचार मंत्री हरीश कुमार, संयुक्त मंत्री तेजपाल शाह, प्रेम सिंह, महिपाल बिष्ट, जयपाल सिंह, अजीत रावत, प्रमोद, विनोद सिंह, नरेंद्र, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी