एक नवंबर से एनआइटी उत्तराखंड से होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल में एक नवंबर से कक्षाएं शुरू होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:55 PM (IST)
एक नवंबर से एनआइटी उत्तराखंड से होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन
एक नवंबर से एनआइटी उत्तराखंड से होगा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल का जयपुर स्थित सैटेलाइट कैंपस बंद कर दिया गया है। आगामी एक नवंबर से श्रीनगर गढ़वाल स्थित कैंपस से ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। बीती सोमवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. श्यामलाल सोनी ने जयपुर में कार्य कर रहे एनआइटी श्रीनगर के सभी कर्मचारियों और फैकल्टी से एक नवंबर तक श्रीनगर गढ़वाल में ज्वाइनिग देने के निर्देश जारी किए हैं।

एनआइटी श्रीनगर गढ़वाल के अस्थायी कैंपस में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही संस्थान को वहां से हटाने की मांग को लेकर दो साल पहले एनआइटी के छात्रों ने आंदोलन किया था। इसके बाद एनआइटी जयपुर में एनआइटी उत्तराखंड का सैटेलाइट कैंपस स्थापित कर बीटेक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों को वहां शिफ्ट कर दिया गया था। उस वक्त से संस्थान का सैटेलाइट कैंपस एनआइटी जयपुर में चल रहा था। अब श्रीनगर गढ़वाल में ही रेशम फार्म की जमीन एनआइटी के अस्थायी कैंपस को दिए जाने और वहां लगभग 85 करोड़ की लागत से हॉस्टल और स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण होने से सैटेलाइट कैंपस को बंद करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल बीटेक तृतीय और चतुर्थ वर्ष के 428 छात्र-छात्राएं सैटेलाइट कैंपस जयपुर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। अब एक नवंबर से एनआइटी श्रीनगर से ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. श्यामलाल सोनी ने कहा कि वर्तमान में सैटेलाइट कैंपस जयपुर में 25 टीचिग स्टाफ और दस कर्मचारी कार्यरत हैं, जो अब श्रीनगर गढ़वाल में ही कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी