नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती सात मरीजों सहित नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST)
नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

कोटद्वार : कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती सात मरीजों सहित नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की ट्रू-नेट मशीन से कोरोना जांच करवाई गई है। जिसमें सात मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। नजीबाबाद रोड निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके कोरोना सैंपल 23 सितंबर को जांच के लिए भेजे गए थे। दूसरी ओर, कौड़िया कोविड सेंटर में एक स्वास्थ्य कर्मी में भी कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य कर्मी का रेंडम एंटीजन टेस्ट किया गया था। इधर, तहसील परिसर में एक महिला अधिवक्ता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद तहसील परिसर को 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। (जासं)

chat bot
आपका साथी