15 सितंबर से शुरू होगा गढ़वाल विवि का नया सत्र

गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश समिति ने विश्वविद्यालय के वर्ष 2021 की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 सितंबर से होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:58 PM (IST)
15 सितंबर से शुरू होगा गढ़वाल विवि का नया सत्र
15 सितंबर से शुरू होगा गढ़वाल विवि का नया सत्र

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश समिति ने विश्वविद्यालय के वर्ष 2021-22 के एकेडमिक कैलेंडर को स्वीकृति दे दी। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आनलाइन प्रवेश समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय का नया शैक्षिक सत्र आगामी 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर 16 अगस्त से आनलाइन प्रवेश फार्म मिलने शुरू होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूर्ण होनी है। प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन ही होगी। जिसमें प्रवेश लेने वाले छात्र को अपने डाक्यूमेंट भी आनलाइन ही जमा करने होंगे। कक्षाएं फिलहाल आनलाइन ही चलेंगी। कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए कक्षाओं के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

प्रवेश समिति की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आनलाइन बैठक में प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होकर 25 जनवरी 2022 तक चलेंगी। इसी समयावधि में परीक्षा भी होगी। द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होकर 19 जून 2022 तक चलेंगी। इसी अवधि में सेमेस्टर परीक्षाएं भी होंगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए एक सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक आनलाइन परीक्षा फार्म जमा होंगे। जबकि, सम सेमेस्टरों के परीक्षाओं के फार्म 15 से 28 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे। 24 से 31 दिसंबर 2021 तक शीतकालीन अवकाश होगा। 20 जून से 19 जुलाई 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त तक संपन्न हो जानी चाहिए। गढ़वाल केंद्रीय विवि ने मामले में पहले ही पहल कर फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत, चीफ प्राक्टर प्रो. अरुण बहुगुणा, कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी, एसजीआरआर दून के प्राचार्य डा. बौड़ाई, डीडब्ल्यूटी कालेज दून की प्राचार्य आरती दीक्षित, विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों के 11 वरिष्ठतम शिक्षक के साथ ही विवि से बाहर के दो आमंत्रित सदस्य देहरादून के डा. बृजेश पंत और अल्मोड़ा के प्रो. जीवन रावत प्रवेश समिति की आनलाइन बैठक में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी