जयहरीखाल में पकड़े गए 50 बंदर

जयहरीखाल में मथुरा से आई टीम ने 50 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:56 PM (IST)
जयहरीखाल में पकड़े गए 50 बंदर
जयहरीखाल में पकड़े गए 50 बंदर

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: जयहरीखाल में मथुरा से आई टीम ने 50 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया है। अन्य बंदरों को पकड़ने के लिए टीम का अभियान जारी है।

जयहरीखाल कस्बे में बंदरों के आतंक के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना था। बंदरों ने जहां कई ग्रामीणों को काटकर अपने आतंक का शिकार बनाया, वहीं घरों में घुसकर सामान ले जाने की शिकायतें आम हो गई थी। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग के साथ प्रशासन से गुहार लगाई, नतीजा सिफर ही रहा। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने वन विभाग व प्रशासन से मदद न मिलने पर स्वयं मथुरा में बंदर पकड़ने वाली टीम से संपर्क किया। उनकी पहल पर मथुरा से जयहरीखाल में राजा बंदर टीम के चार सदस्य पहुंचे। टीम ने अभियान चलाकर अब तक 50 बंदरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ब्लॉक प्रमुख भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उन्हें निजी खर्चे पर टीम को जयहरीखाल बुलाया है।

chat bot
आपका साथी