माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ पौड़ी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच एक और अच्छी खबर है। पौड़ी जनपद में संक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 06:59 PM (IST)
माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ पौड़ी
माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ पौड़ी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच एक और अच्छी खबर है। पौड़ी जनपद में संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या शून्य हो गई है। बीते दो माह के भीतर जनपद में इनकी संख्या 27 से अधिक हो गई थी, जिसमें शहरी ही नहीं बल्कि कई गांव भी शामिल थे।

जनपद में बीते अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बढ़ गई थी। आलम यह कि जनपद में एक दिन में कई बार दो सौ से अधिक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या डराने लगी थी। जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण को फैलने से रोकने और इस पर प्रभावी रोकथाम को लेकर कोविड टेस्टिग भी बढ़ाई गई। तो शहरों के अलावा ग्रामीण परिवेश वाले कई क्षेत्रों में भी तस्वीर दिन-प्रतिदिन भयावह सामने आने लगी। इस सब को देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर ही नहीं, जिन गांवों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ज्यादा मिले वहां एहतियात के तौर पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं गांव के चयनित स्थान के मार्गों पर सुरक्षा के लिहाज से बैरीकेटिग भी करवा दी गई। फिलवक्त अब जनपद में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच एक अच्छी खबर यह है कि जनपद माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई, उसके तहत अब पौड़ी जनपद में एक भी माइक्रो कंटेनमेंट जाने नहीं रहा। लेकिन अभी भी जनपद में कोरोना के करीब 44 एक्टिव केस मौजूद हैं। जाहिर सी बात है कि संक्रमण काफी कम हुआ है लेकिन कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।

chat bot
आपका साथी