वाहन चालकों में रोष आंदोलन की चेतावनी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: शुक्रवार को मंडल मुख्यालय में राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में वेतन विसंगति द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST)
वाहन चालकों में रोष  आंदोलन की चेतावनी
वाहन चालकों में रोष आंदोलन की चेतावनी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: शुक्रवार को मंडल मुख्यालय में राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में वेतन विसंगति दूर करने से सहित विभिन्न मांगों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

कंडोलिया स्थित लोनिवि परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनंत राम शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने को लेकर पूर्व में शासन स्तर पर वार्ता हुई,लेकिन आज तक अमल न होने से वाहन चालकों में भारी रोष व्याप्त हैं। बैठक में समस्त राजकीय विभागीय, निगम, निकाय आदि के वाहन चालकों की वर्दी की दरें वर्तमान महंगाई के अनुरुप भुगतान वाहन चालकों के खाते में किए जाने की मांग भी पुरजोर मांग की गई। कहा गया कि सचिवालय राज्य संपति विभाग के वाहन चालकों को यह सुविधा दी जा चुकी है। वक्ताओं ने सभी राजकीय विभागों, निगम, निकायों में वाहनों के अनुपात में चालकों के पद सृजित करने, सभी विभागीय, निगम के वाहन चालकों को वाíषक स्थानांतरण नीति में छूट प्रदान करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार देय भत्तों के शीघ्र आदेश राज्य के सभी विभाग, निगम, निकाय, उपक्रम, प्राधिकरण, शिक्षण संस्थाओं में जारी करने, समान कार्य के एवज में समान वेतन व्यवस्था का लाभ सभी वाहन चालकों को देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर व्यापक मंथन किया गया। चालकों ने कहा इस संबंध में आगामी 27 जनवरी को देहरादून में भी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष साबर ¨सह रावत, जिला अध्यक्ष शैब ¨सह रावत, शिव दयाल, सोहन शाह, शंकर नौटियाल, जगत डोगरा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी