15 दिन में आश्रित को मुआवजा नहीं दिया तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता पौड़ी मंडल मुख्यालय पौड़ी में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:23 PM (IST)
15 दिन में आश्रित को मुआवजा नहीं दिया तो कार्रवाई
15 दिन में आश्रित को मुआवजा नहीं दिया तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक ने वन संरक्षकों के साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा के अलवा पौधारोपण कार्य, हरेला, वन प्रभाग, रेंजों के पुनर्गठन, मुख्यमंत्री की घोषणा और राजस्व प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मानव व वन्यजीव के बीच होने वाली घटना के घटित होने पर 15 दिन के भीतर पीड़ित पक्ष के आश्रित को मुआवजा देने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें लापरवाही पर वनाधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक ने चिड़ियापुर हरिद्वार में वानर रेस्क्यू सेंटर के निर्माण, देहरादून में वन कर्मियों के लिए फारेस्ट लाइन निर्माण, नगर वन की स्थापना आदि के डीपीआर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।

वन विभाग परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य वन संरक्षक सुशांत कुमार पटनायक ने विभाग में कार्मिकों की कमी व संसाधन की सीमितता को लेकर विभिन्न वन प्रभागों की भौगोलिक परिस्थिति व जंगल की आग की घटनाएं, मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के फलस्वरूप जानमाल की क्षति, वनों के संरक्षण आदि विषय को ध्यान में रखते हुए सभी वन संरक्षक व प्रभागीय वनाधिकारियों को पुनर्गठन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि मौजूदा समय में हरेला पर्व के तहत आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीण, जन प्रतिनिधि, वन पंचायतों की ओर से भी प्रतिभाग किया जाए। उन्होंने वनों के संरक्षण के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। इस मौके पर वन संरक्षक भागीरथी वृत्त धीरज पांडे, वन संरक्षक यमुना वृत्त अमित वर्मा, वन संरक्षक गढ़वाल एनएन पांडे, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त अखिलेश तिवारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी