मानसी व अश्वित को सर्वश्रेष्ठ राधा-कृष्ण का खिताब

लैंसडौन में आयोजित बेस्ट राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में मानसी कुकरेती राधा व अश्वित थपलियाल को सर्वश्रेष्ठ कृष्ण चुना गया। मां-बेटे के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सोनिया व अभ्यांश गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया है। हिदू पंचायत धर्मशाला में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अभ्युदय संस्था के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्युदय की मुख्य संयोजक भावना वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 10:21 PM (IST)
मानसी व अश्वित को सर्वश्रेष्ठ राधा-कृष्ण का खिताब
मानसी व अश्वित को सर्वश्रेष्ठ राधा-कृष्ण का खिताब

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: लैंसडौन में आयोजित बेस्ट राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में मानसी कुकरेती राधा व अश्वित थपलियाल को सर्वश्रेष्ठ कृष्ण चुना गया। मां-बेटे के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सोनिया व अभ्यांश गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

हिदू पंचायत धर्मशाला में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अभ्युदय संस्था के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्युदय की मुख्य संयोजक भावना वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। जबकि मां-बेटा नृत्य प्रतियागिता भी आकर्षण का केंद्र रही।

इस प्रतियोगिता में सोनिया गुप्ता व अभ्यांश गुप्ता ने प्रथम, उपासना अग्रवाल व विकल्प अग्रवाल द्वितीय व आकांक्षा अग्रवाल व पार्थ अग्रवाल तृतीय रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नीरू शाह, लक्ष्मी थापा, रीमा रावत, मुख्य रूप से शामिल थे। मटकी सज्जा प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पार्थ अग्रवाल प्रथम , चैल्सी रावत दूसरे व अभिनव कुकरेती तीसरे स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में पंखुड़ी वर्मा, अर्पणा अग्रवाल, लक्षिता शाह, भाविका मिश्रा, अपेक्षा नेगी, लवी शाह ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। संचालन प्रशांत थापा व समीक्षा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर चंदा नेगी, हेमा बिष्ट, पुष्पा वर्मा, मोनिका अग्रवाल, उर्मिला वर्मा, माया देवी, कंचन खंडेलवाल, नीलू शाह, मानसी नेगी, नेहा शाह, रंजनी वर्मा, पूनम कुकरेती आदि मौजूद थे।

कोटद्वार कोतवाली में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

कोटद्वार : जन्माष्टमी के मौके पर कोटद्वार कोतवाली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रमों की शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया। पुलिस कर्मियों के पाल्यों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण से संबंधित झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, विक्षित पंवार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

संदेश : 31 कोटपी 5

लैंसडौन के हिदू पंचायती धर्मशाला में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बाल प्रतिभागी।

chat bot
आपका साथी