मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव

संवाद सहयोगी कोटद्वार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:39 PM (IST)
मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव
मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया। मंदिरों में पूरे दिन हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा।

रुक-रुककर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के मंदिरों में पहुंचने का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था, जो कि देर शाम तक जारी रहा। श्री सिद्धबली बाबा मंदिर स्थित शिवालय, शिव मंदिर घराट, मनकामेश्वर मंदिर कुंभीचौड़, गीता भवन मंदिर, सुखरो देवी मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर, शिवालिक नगर स्थित शिवालय, घराट स्थित शिवालय सहित कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान आशुतोष से अपने परिवार व विश्व कल्याण की कामना की। मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन भी किया। उधर, श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की।

लैंसडौन में महाशिवरात्रि पर्व पर कालेश्वर महादेव में भक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर नगर क्षेत्र में भगवान शिव की शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। शुक्रवार को सुबह तड़के से हो रही बारिश के चलते शिवरात्रि पर लगने वाले मेले की रौनक तो फीकी रही, लेकिन भगवान शिव की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कालेश्वर मंदिर से गांधी चौक, सदर बाजार व सूबेदार मोहल्ला आदि क्षेत्रों से गुजरी शोभायात्रा में श्रद्धालु जमकर झूमे। इस मौके पर कालेश्वर मंदिर समिति के राजेश ध्यानी, संजय कन्नौजिया, भावना वर्मा व रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, कालेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी