बुघाणी रोड पर मिली शराब की खाली बोतलें

बुघाणी को जाने वाली सड़क लगभग चार किमी तक सुबह शाम की सैर करने वालों का पसंदीदा क्षेत्र भी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
बुघाणी रोड पर मिली शराब की खाली बोतलें
बुघाणी रोड पर मिली शराब की खाली बोतलें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बुघाणी को जाने वाली सड़क लगभग चार किमी तक सुबह शाम की सैर करने वालों का पसंदीदा क्षेत्र भी है। बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी भी इस सड़क पर पहुंचकर शुद्ध हवा और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लेते हैं लेकिन अब यही सड़क शराबियों के लिए भी आरामदेह बनती जा रही है। विश्व पर्यटन दिवस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के शोधार्थी और गढ़वाल विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा के नेतृत्व में विभाग के छात्रों ने जब इस सड़क पर सफाई स्वच्छता अभियान चलाया तो उन्हें खोला बैंड तक इस सड़क किनारे और समीपवर्ती क्षेत्रों में बहुत बड़ी संख्या में शराब और बीयर की खाली बोतलों के साथ ही पानी और नमकीन के पैकेट भी बिखरे पड़े हैं। जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां का कहना है कि सुबह शाम की सैर के लिए पसंदीदा क्षेत्र बुघाणी सड़क शराबियों के चंगुल में चुकी है। विश्व पर्यटन दिवस अवसर पर गढ़वाल विवि पर्यटन विभाग के शोध छात्र दिव्यांशु बहुगुणा के नेतृत्व में कैवल्य जखमोला, ललित सकलानी, चिराग नेगी, शुभम उनियाल, गौरव रतूड़ी, गौतम बिष्ट, आयुष मियां की टीम ने बुघाणी रोड पर सफाई स्वच्छता अभियान चलाया। इस सड़क पर कई जगह खोला बैंड तक शराब और बीयर के साथ ही पानी की खाली बोतलों के साथ ही नमकीन के खाली पैकेटों का भी अंबार जगह-जगह लगा हुआ है।

chat bot
आपका साथी