गुलदार ने स्कूटी सवार पर किया हमला, घायल

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय से सटे गडोली क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:46 PM (IST)
गुलदार ने स्कूटी सवार पर किया हमला, घायल
गुलदार ने स्कूटी सवार पर किया हमला, घायल

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय से सटे गडोली क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम स्कूटी से घर लौट रहे दो व्यक्तियों पर गुलदार अचानक झपट पड़ा, जिससे पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया। साथी के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

मंगलवार की शाम को मुख्यालय से सटे गडोली में ढाबा चलाने वाले जितेंद्र कंडारी निवासी कोलाकंडी साथी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर घर लौट रहा था। प्रेमनगर-गडोली-खंडाह मोटर मार्ग पर चंदोलाराई के समीप उन पर अचानक गुलदार झपट पड़ा। इस घटना में पीछे बैठे जितेंद्र का पैर जख्मी हो गया। इस पर दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गुलदार भाग गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती किया गया। उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई। बता दें कि गडोली क्षेत्र में गुलदार के स्कूटी सवार पर झपट्टा मारने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले छह फरवरी को भी गडोली के समीप गुलदार ने एक स्कूटी पर झपट्टा मारा था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गडोली क्षेत्र में गुलदार की दहशत को देखते हुए लगातार गश्त बढ़ा दी गई है।

------

ग्रामीणों ने डीएम से की भेंट

गडोली क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती दस्तक से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन देकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान चंदोलाराई संगीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को बताया कि गडोली क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमलों से भय का माहौल बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगशाल व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार, विनोद दनोसी, नवल किशोर, जगमोहन रावत, बलवंत सिंह, गोर्की चंदोला, रविद्र सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी