बनबसा के कुशाग्र यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 विश्वकप टीम में शामिल

चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के कुशाग्र उप्रेती का चयन 11 से 16 अगस्त तक यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 फुटबाल विश्व कप टीम में हुआ है। इससे पूर्व कुशाग्र का चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ था।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:14 AM (IST)
बनबसा के कुशाग्र यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 विश्वकप टीम में शामिल
बनबसा के कुशाग्र यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 विश्वकप टीम में शामिल

बनबसा, संवाद सूत्र : चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के कुशाग्र उप्रेती का चयन 11 से 16 अगस्त तक यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 फुटबाल विश्व कप टीम में हुआ है। इससे पूर्व कुशाग्र का चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ था। विश्वकप चीन में होना था लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसे रद कर दिया गया था।

कुशाग्र टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में कार्यरत नगर के वार्ड नंबर चार निवासी विनोद उप्रेती के पुत्र हैं। उनके पिता ने बताया कि कुशाग्र 11 अगस्त से 16 अगस्त तक यूक्रेन मे होने वाले अंडर-23 फुटबल विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुशाग्र उप्रेती वर्तमान में राजस्थान के कोटा यूनाइटेड फुटबाल क्लब के लिए खेलते हैं।

इससे पूर्व वर्ष 2018-19 में हरियाणा स्टेट टीम, वर्ष 2019 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (अंडमान निकोबार), वर्ष 2019-20 में रिलायंस फांउंडेशन के यूथ स्पोट्र्स प्रतियोगिता और 2020 में पांचवीं नेशनल चैम्पियनशिप एवं देश के प्रतिष्ठित फुटबाल चर्चिल ब्रदर्स भी खेल चुके हैं। कुशाग्र ने हाईस्कूल सेंट जोजफ कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल से और इंटर कोटा राजस्थान से किया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी