महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने बाधा समां

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड कोट के मिनी खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST)
महिला मंगल दलों की  प्रस्तुतियों ने बाधा समां
महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने बाधा समां

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड कोट के मिनी खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया। तीन दिनी महोत्सव में स्कूली बच्चों के अलावा महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने समां बाधा।

सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव के समापन अवसर पर श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत रही है। और जिस प्रकार ग्रामीण परिवेश वाले इस क्षेत्र में यह आयोजन किया गया वह एक सराहनीय पहल है। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की पहली प्रस्तुति लोक गायक दीपक कुमार ने संध्या कू पर्व जाग, बाबा केदार जाग के साथ किया। इसके अलावा प्रस्तुत तांदी गीत ¨मजाजा हौंसिया की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गायिका पूनम सती ने मां नंदा का गीत- हे मेरी माता-तू जस देई मां की प्रस्तुति देकर कुछ समय के लिए माहौल को आस्था में डूबो दिया। इसके अलावा ज्योति ने मेरा गौं का मोहना, मेरु ऐगे दिल त्वैमा तथा सुषमा द्वारा रितु बसंत ऐगे की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील ¨लगवाल ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव के संपन्न होने के बाद बीस जनवरी से कोट के ही खेल मैदान में सितोनस्यूं क्रीडा समिति की और से राज्य स्तरीय व क्षेत्र पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सरिता नेगी मौजूद रही। इस मौके पर सुखदेव ¨सह, भगवान ¨सह टम्टा, हुकम ¨सह कठैत, तामेश्वर आर्य, संगीता रावत, आलोक चारु, भगवान ¨सह, शिक्षाविद् बीरेंद्र खंकरियाल, अनिल कुमार, भगवान ¨सह आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल व बीरेंद्र खंकरियाल ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी