खनन में जुटे श्रमिकों का होगा सत्यापन

नवनियुक्त कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया है कि कोटद्वार क्षेत्र में बाहर से आने वालों का सत्यापन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:12 PM (IST)
खनन में जुटे श्रमिकों  का होगा सत्यापन
खनन में जुटे श्रमिकों का होगा सत्यापन

कोटद्वार: नवनियुक्त कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया है कि कोटद्वार क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन किया जाएगा। बगैर सत्यापन क्षेत्र में रहने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

कोटद्वार कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद कोतवाल बिष्ट ने कोटद्वार क्षेत्र को अपराधमुक्त करने के लिए सत्यापन को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि खनन के साथ ही क्षेत्र में निर्माण कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को पुलिस जल्द ही नोटिस जारी करने जा रही है। जारी नोटिस में ठेकेदारों को उनके साथ कार्य करने वाले श्रमिकों के सत्यापन के निर्देश दिए जाएंगे। कहा कि जांच के दौरान यदि किसी ठेकेदार के श्रमिक का सत्यापन न होना पाया गया तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहा कि किरायेदारों के सत्यापन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि आमजन को जागरूक करने के बाद दुपहिया वाहनों में हेलमेट को सख्ती से लागू किया जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी