ख्याति मिस जील, रितिक मिस्टर जील बने

एमबीबीएस 2020 बैच की ख्याति श्रीनगर मेडिकल कालेज की मिस जील 2021 और 2020 बैच के ही रितिक पांडे मिस्टर जील 2021 बने। हार्दिक हटवाल को छात्र वर्ग में बेस्ट ड्रैस्ट और मीनाक्षी को छात्रा वर्ग में बेस्ट ड्रैस्ट की उपाधि मिली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:19 PM (IST)
ख्याति मिस जील, रितिक मिस्टर जील बने
ख्याति मिस जील, रितिक मिस्टर जील बने

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: एमबीबीएस 2020 बैच की ख्याति श्रीनगर मेडिकल कालेज की मिस जील 2021 और 2020 बैच के ही रितिक पांडे मिस्टर जील 2021 बने। हार्दिक हटवाल को छात्र वर्ग में बेस्ट ड्रैस्ट और मीनाक्षी को छात्रा वर्ग में बेस्ट ड्रैस्ट की उपाधि मिली। हिमांशु स्टार आफ द नाइट बने। इसी के साथ ही आडिटोरियम में आयोजित एक भव्य और रंगारंग समारोह में श्रीनगर मेडिकल कालेज की पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं जील 2021 संपन्न हो गयीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत और वरिष्ठ फैकल्टियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीनगर मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में आकर्षक और रोमांचकारी प्रदर्शन भी किया। उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश स्तर पर होने वाली मेडिकल कालेज खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी श्रीनगर मेडिकल कालेज के छात्र परचम लहराएंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं की नोडल अधिकारी और पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. दीपा हटवाल ने प्रतियोगिताओं के रिजल्ट और आयोजन रिपोर्ट प्रस्तुत की। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में 2017 बैच की हर्षिता काला और 2019 बैच के सौम्या प्रसाद विजयी रहे। मिक्स डबल में एमबीबीएस 2018 बैच के प्रियांशु कंडवाल, प्राची चौहान प्रथम रहे। गायन प्रतियोगिता के सोलो वर्ग में 2020 बैच की शिवांगी प्रथम रही। 2019 बैच की दीप्ति ने दूसरा स्थान, 2020 बैच के संजय पुरोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

युगल गान में 2019 बैच के दीप्ति और चेतन की जोड़ी प्रथम रही। 2018 बैच के उर्वशी -गौरव ने दूसरा स्थान और 2020 बैच के अर्चना - हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूहगान प्रतियोगिता में 2018 बैच के गौरव की टीम प्रथम रही। 2019 बैच के अखिलेश की टीम ने दूसरा स्थान, 2020 बैच की शिवांगी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पिट्ठू प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में एग्रींबर्डस की टीम प्रथम रही। छात्र वर्ग में 2019 बैच की गुलदार टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

मेडिको क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में वारियर्स को दो रनों से हराकर 2017 एमबीबीएस बैच की स्कि्वड टीम विजेता रही। छात्र वर्ग में स्कार्पियन्स को 16 रनों से हराकर एमबीबीएस 2017 बैच की राइजिग बूमर्स टीम प्रथम रही। खुशी सिंह और विकास रावत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

फोटो - 22 एस.आर.आई.-5, 6, 7, 8

chat bot
आपका साथी