शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी शुक्रवार को हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:40 PM (IST)
शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष
शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष

जागरण टीम, गढ़वाल: शुक्रवार को गढ़वालभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से हवन यज्ञ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली।

उत्तरकाशी में शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने हनुमान के दर्शन कर हनुमान ध्वज पर श्रीफल बांधे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, भानुप्रकाश, रामचंद्र उनियाल, नेमचंद चंदोक, शिवप्रसाद भट्ट, वृंदाप्रसाद, ब्रह्मानन्द, गणेश प्रसाद चमोली, चंद्रशेखर भट्ट, मोहन तलवार, हरि सिंह राणा आदि मौजूद रहे। इसी तरह विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक पर हनुमान की मूर्ति का पूजन किया। इस मौके पर अजय प्रकाश बड़ोला, प्रवेश भट्ट, अपील रवांल्टा, विवेकानंद, जयेंद्री राणा, विजय अवस्थी, संदीप उनियाल, विरेंद्र बत्रा, खुशाल सिंह पंवार, चैन सिंह मौजूद थे।

नई टिहरी में सनातन धर्म शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। मंदिर में 15 अप्रैल से हनुमान कथा का भी आयोजन किया गया और कथा समापन के बाद हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया सुबह को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ वह हनुमान चालीसा पाठ किया गया और उसके बाद झंडा चढ़ाया गया। इस मौके पर कथा वक्ता तिलकराम चमोली, व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद चमोली, सीताराम भट्ट, रविद्र सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। व्यवस्थापक राजेंद्र चमोली मौजूद थे।

पौड़ी में मुख्यालय के नागदेव क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रीनगर गढ़वाल में हनुमान जन्मोत्सव पर क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपर भक्तियाना पौड़ी रोड पर हनुमान जयंती अवसर पर हनुमान मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डोईवाला, पौड़ी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। पहले दिन सुंदर कांड का पाठ किया गया। चौरास झूला पुल के समीप प्राचीन हनुमान मंदिर के साथ ही नैथाणा झूला पुल के समीप हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

chat bot
आपका साथी