होटल एसोसिएशन ने उठाई रेपिड टेस्ट की मांग

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: लैंसडौन होटल एसोसिएशन ने प्रशासन से कोविड टेस्ट बगैर लैंसडौन आने वाले पर्यटको

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:45 PM (IST)
होटल एसोसिएशन ने उठाई रेपिड टेस्ट की मांग
होटल एसोसिएशन ने उठाई रेपिड टेस्ट की मांग

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: लैंसडौन होटल एसोसिएशन ने प्रशासन से कोविड टेस्ट बगैर लैंसडौन आने वाले पर्यटकों के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, उपजिलाधिकारी लैंसडौन अपर्णा ढौंढि़याल व छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी शिल्पा ग्वाल के समक्ष होटल एसोसिएशन ने यह मांग रखी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बख्शी ने बताया कि बंद पड़े होटल व्यवसाय के कारण कर्मचारियों के वेतन तक देने के लाले पड़ गए हैं, जबकि बैंक कर्ज पर ब्याज की मार ने उनका बुरा हाल करके रख दिया है। होटल व्यवसायियों ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोविड जांच को लेकर सैकड़ों पर्यटकों को नगर में प्रवेश से पहले ही वापस लौटा दिया जा रहा है। ऐसे में पर्यटन व्यवसाय के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

होटल एसोसिशन के अध्यक्ष सुनील बख्शी, सचिव अजय शंकर ढौढि़याल, बाजार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम उर्र रहमान, अजय अग्रवाल ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि बिना जांच के आने वाले पर्यटकों का रैपिड टेस्ट मौके पर ही शुल्क लेकर किया जाए। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ऐसे लोगों को प्रवेश देने के साथ ही उन्हें लैंसडौन में सैर-सपाटे के लिए कोविड अधिनियमों के तहत घूमने की अनुमति हो।

एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल ने बताया कि जिन पर्यटकों को कोविड वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं, उन्हें कोविड टेस्ट में छूट प्रदान की गई है। कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल आने वाले व्यक्तियों के लिए भी कोविड टेस्ट की आवश्यकता नहीं है।

chat bot
आपका साथी