श्रीकोट में घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन हटेगी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र की जनता का सालों का संघर्ष अंतत: रंग लाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:35 PM (IST)
श्रीकोट में घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन हटेगी
श्रीकोट में घरों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन हटेगी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र की जनता का सालों का संघर्ष अंतत: रंग लाया। प्रदेश के स्वास्थ्य और उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दो महीने के अंदर इस हाईटेंशन बिजली लाइन को हटाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के पालिका सभासद विभोर बहुगुणा के नेतृत्व में श्रीकोट की जनता ने विशेषकर महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की ओर से किए गए आदेश का स्वागत किया है।

नगरपालिका के वार्ड नंबर दो और तीन के श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र के लगभग 300 मकानों के ऊपर से 33 केवी बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। यह हाईटेंशन लाइन अधिकांश घरों की छतों के पास से ही गुजर रही है। जिससे हर समय बड़ा खतरा भी बना रहता है। क्षेत्र की जनता पिछले कई सालों से इस बिजली लाइन को हटाने को लेकर धरना आंदोलन प्रदर्शन के साथ ही संघर्ष भी कर रही थी। पालिका सभासद विभोर बहुगुणा के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने विगत दिवस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से भेंट कर व्यापक जनहित में इस बिजली लाइन को हटाने की मांग की थी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का रुख बहुत सकारात्मक रहा और उन्होंने देहरादून पहुंचते ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए यह हाईटेंशन बिजली लाइन हटाने के निर्देश दिए। पवित्रा देवी, सुनीता गैरोला, सुलोचना रावत, दुर्गा चौहान, गीता देवी, बीना देवी के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं आभार कार्यक्रम में शामिल थीं। कैलाश खंडूड़ी, जय लिगवाल, आरपी भट्ट ने भी आंदोलन जनता की ओर से स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी