पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में हवन, विकास भवन में होगी प्रार्थना

जागरण संवाददाता पौड़ी दैनिक जागरण की पहल पर सोमवार को मुख्यालय पौड़ी में कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:59 PM (IST)
पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में हवन, विकास भवन में होगी प्रार्थना
पौड़ी के कंडोलिया मंदिर में हवन, विकास भवन में होगी प्रार्थना

जागरण संवाददाता, पौड़ी: दैनिक जागरण की पहल पर सोमवार को मुख्यालय पौड़ी में कोरोना संक्रमण के दौर में मृतकों को श्रद्धांजलि और संक्रमण से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर सुबह 11 बजे आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना को लेकर आमजन से लेकर अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक काफी संख्या में जुटेंगे। शहर के प्रसिद्ध मंदिर कंडोलिया में हवन यज्ञ आयोजित होगा, जबकि विकास भवन सभागार में अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से प्रार्थना सभा होगी। प्रार्थना सभा के दौरान शारीरिक दूरी बनी रहे, इसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यालय में अपर शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा, अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से शिक्षा परिसर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व प्रार्थना आयोजित की जाएगी। जबकि, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से भी शिक्षा परिसर में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। कंडोलिया मंदिर में भाजपा व स्थानीयों की ओर से हवन यज्ञ आयोजित कर श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ओर से प्रार्थना सभा आयोजित होगी। शारीरिक दूरी को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में आमजन अपने घरों में रहकर सुबह 11 बजे मृतकों को श्रद्धांजलि और संक्रमण से गुजर रहे जनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करेंगे। व्यापार सभा पौड़ी की ओर से प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन शहरों में ही नहीं, बल्कि दूर गांवों में भी होगा। दूरस्थ गांव डांगी और धनाऊ मल्ला समेत कई गांवों में ग्रामीणों की ओर से दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि और संक्रमण से गुजर रहे जनों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी