बारिश के चलते हाफ मैराथन रद्द

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय में पर्यटन पर्व के तहत आयोजित होने वाली हाफमैराथन को बारिश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:34 PM (IST)
बारिश के चलते हाफ मैराथन रद्द
बारिश के चलते हाफ मैराथन रद्द

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय में पर्यटन पर्व के तहत आयोजित होने वाली हाफमैराथन को बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा। वहीं बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के 15 मार्गो पर यातायात बाधित रहा।

मंडल मुख्यालय पौड़ी और इससे सटे क्षेत्रों में रविवार से हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। कंडोलिया से टेका तक सुबह हाफ मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, जिसकी व्यापक स्तर पर भी तैयारियां की गई थी। लेकिन बारिश के कारण आयोजन को स्थगित करना पड़ा। आयोजन न होने से प्रतिभागियों को मायूस होना पड़ा। उधर, बारिश से कोटद्वार मार्ग पर जगह-जगह गढ्डों में जलभराव और नालियों का पानी सड़कों पर बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। थलीसैंण, कल्जीखाल, घंडियाल, पाबौ, पैठानी, त्रिपालीसैंण आदि क्षेत्रों में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के 15 मार्गो पर यातायात बाधित रहा। वही जनपद में हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग भी मुस्तैद दिखा।

-------------------------------------------

chat bot
आपका साथी