शांतिपूर्वक संपन्न हुई समूह घ परीक्षा, 666 रहे अनुपस्थित

संवाद सहयोगी कोटद्वार सिविल न्यायालय में समूह घ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:16 PM (IST)
शांतिपूर्वक संपन्न हुई समूह घ परीक्षा, 666 रहे अनुपस्थित
शांतिपूर्वक संपन्न हुई समूह घ परीक्षा, 666 रहे अनुपस्थित

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : सिविल न्यायालय में समूह 'घ' के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा रविवार को कोटद्वार में छह परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। विभिन्न केंद्रों में 666 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांक, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज उमरावनगर, नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढांक, टीसीजी पब्लिक स्कूल सिम्मलचौड़, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल पदमपुर देवी रोड व डीएवी पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में 2989 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि सुबह दस बजे से शुरू हुई परीक्षा में 2323 अभ्यार्थी ही शामिल हुए, जबकि 666 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी