डाग आवासीय बस्ती में गुलदार की धमक

श्रीनगर गढ़वाल : शहर से लगी डाग आवासीय बस्ती में रविवार शाम गुलदार की धमक से हड़कंप मच गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:48 PM (IST)
डाग आवासीय बस्ती  में गुलदार की धमक
डाग आवासीय बस्ती में गुलदार की धमक

श्रीनगर गढ़वाल : शहर से लगी डाग आवासीय बस्ती में रविवार शाम गुलदार की धमक से हड़कंप मच गया। डाग बाजार में हरीश कंप्यूटर सेंटर के समीप खड़े श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत और शिक्षक भूपेंद्र नौडियाल के समीप से यह गुलदार आगे को निकला। घटना शाम लगभग पौने सात बजे की है। इस समय डाग क्षेत्र में लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन रावत ने बताया कि घटना के समय उनके अतिरिक्त अन्य कई लोग वहां से गुजर रहे थे। अचानक एथाना की ओर से एक गुलदार तेजी से उनसे कुछ ही दूरी से वेदप्रकाश घिल्डियाल के बगीचे की ओर गया। डॉ. रावत और भूपेंद्र नौडियाल ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का अनुरोध किया है। कहा कि डाग की सभी स्ट्रीट लाइटों का जलना भी जरूरी है। (जासं)

chat bot
आपका साथी