हमले के बाद सरड़ा गांव के आसपास घूम रहा गुलदार

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सरड़ा के समीप वृद्धा को निवाला बनाने वाला गुल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:11 PM (IST)
हमले के बाद सरड़ा गांव के आसपास घूम रहा गुलदार
हमले के बाद सरड़ा गांव के आसपास घूम रहा गुलदार

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सरड़ा के समीप वृद्धा को निवाला बनाने वाला गुलदार अब भी गांव के आसपास घूम रहा है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को गांव के समीप एक खेत में गुलदार के पग मार्ग दिखाई दिए। गांव के आसपास गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं, वन विभाग की ओर से गुलदार को कैद करने के लिए क्षेत्र में एक पिजरा लगाया है।

बुधवार शाम ग्राम भैड़गांव से कोटद्वार अपने पोते को देखने आ रही जयंती देवी को गुलदार ने निवाला बना दिया था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को वृद्धा का शव गांव से करीब चार किलोमीटर दूर सरड़ा-जुवा के मध्य झाड़ियों से बरामद हुआ था। लैंसडौन के उपप्रभागीय वनाधिकारी दिनेश चंद्र घिल्डियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को कैद करने की मांग उठाई, जिसके बाद वन विभाग ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पिजरा लगा दिया था, लेकिन शुक्रवार शाम तक भी गुलदार पिजरे में कैद नहीं हुआ। वहीं, शुक्रवार सुबह गांव के समीप कुछ ग्रामीणों को खेत में गुलदार के पग मार्ग नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास गुलदार की धमक से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण घर के बाहर अकेले निकलने से भी डर रहे हैं। वहीं, दुगड्डा रेंज के रेंजर किशोर नौटियाल बताया कि गांव में पिजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। जल्द ही गुलदार को पिजरे में कैद कर लिया जाएगा।

संदेश:03कोटपी07

दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत सरड़ा-जुवा गांव में गश्त करते वनकर्मी

chat bot
आपका साथी