11 परीक्षा केंद्रों पर होगी गढ़वाल विवि की बैक पेपर परीक्षाएं

शिक्षा सत्र 2020-21 के स्नातक प्रथम द्वितीय चतुर्थ सेमेस्टर बीटेक बीफार्मा छठे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम द्वितीय सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षाओं के लिए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न शहरों में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सितंबर दूसरे सप्ताह में यह परीक्षा प्रस्तावित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 05:40 PM (IST)
11 परीक्षा केंद्रों पर होगी गढ़वाल विवि की बैक पेपर परीक्षाएं
11 परीक्षा केंद्रों पर होगी गढ़वाल विवि की बैक पेपर परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षा सत्र 2020-21 के स्नातक प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक, बीफार्मा छठे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षाओं के लिए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न शहरों में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सितंबर दूसरे सप्ताह में यह परीक्षा प्रस्तावित है।

गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत ने कहा कि बैक पेपर परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम होने और कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। गोपेश्वर, जोशीमठ, नागनाथ पोखरी, गैरसैंण, तलवाड़ी, कर्णप्रयाग, जखोली, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, देवप्रयाग, नैखरी, पौखाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रों के लिए बिड़ला परिसर श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोटद्वार, चौबट्टाखाल, बेदीखाल, थलीसैंण, नैनीडांडा, सतपुली, जयहरीखाल महाविद्यालयों के लिए पौड़ी परिसर और चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी, नई टिहरी के लिए बादशाहीथौल परिसर नई टिहरी परीक्षा केंद्र होगा। लंबगांव, अगरोड़ा, धारमंडल कालेजों के लिए बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर और पुरोला, त्यूनी, नैनबाग, बड़कोट, चकराता, डोईवाला, डाकपत्थर महाविद्यालयों के साथ ही देहरादून के एमकेपी कालेज, एसजीआरआर कालेज, डीबीएस कालेज के साथ ही दून के सभी निजी संस्थानों के लिए डीएवी महाविद्यालय देहरादून परीक्षा केंद्र होगा। इसके अलावा मसूरी का केंद्र एमपीजी कालेज मसूरी और लक्सर, हर्ष विद्या मंदिर रायसी का परीक्षा केंद्र गर्ग डिग्री कालेज लक्सर, दून इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन श्यामपुर ऋषिकेश व माडर्न इंस्टीट्यूट ढालवाला ऋषिकेश का परीक्षा केंद्र ओआइएम टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट ऋषिकेश होगा। हरिद्वार एजुकेशन कालेज, महिला महाविद्यालय सतीकुंड कनखल, चिन्मय डिग्री कालेज, पीआरसी महाविद्यालय किशनपुर का परीक्षा केंद्र एसएमजेएन कालेज हरिद्वार और धनौरी, कुंती नवन इंस्टीट्यूट हरिद्वार, आरएमपी कालेज नारसन, व्यापार मंडल कन्या डिग्री कालेज मंगलौर का परीक्षा केंद्र बीएसएम कालेज रुड़की होगा।

---------------

सात से होंगी विवि की छूटी परीक्षाएं

श्रीनगर गढ़वाल : बीते 23 और 24 अप्रैल को गढ़वाल केंद्रीय विवि की जो परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, उन छूटी परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत की ओर से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा सात और आठ सितंबर को होगी। सात सितंबर को बीए, बीएससी पंचम सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय और सप्तम सेमेस्टर, बीएससी आइटी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 11 बजे से 11:30 बजे की पाली में होगी। इसी दिन ही बीएड तृतीय सेमेस्टर, एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अपराह्न दो से ढाई बजे की पाली में होगी। आठ सितंबर को बीकाम पंचम सेमेस्टर, बीए, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर पंचम सेमेस्टर, बीएससी आइटी पंचम सेमेस्टर, बीसीए पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 11 बजे से 11:30 बजे की पाली में होगी। जबकि एमएससी आइटी तृतीय सेमेस्टर, एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ को ही अपराह्न दो से ढाई बजे की पाली में होगी। (जासं)

chat bot
आपका साथी