आग से जलकर चार दुकानें खाक

संवाद सूत्र, धुमाकोट: धुमाकोट बाजार में अग्निकांड में चार दुकानें जलकर खाक हो गई। ग्रामीण व पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:43 PM (IST)
आग से जलकर चार दुकानें खाक
आग से जलकर चार दुकानें खाक

संवाद सूत्र, धुमाकोट:

धुमाकोट बाजार में अग्निकांड में चार दुकानें जलकर खाक हो गई। ग्रामीण व पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और अन्य दुकानें जलने से बच गई। आग लगने का कारण पता नही चल सका।

बुधवार रात करीब 12 बजे बाजार की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग से तीन अन्य दुकानें भी जलने लगी। कसाना गांव से आए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि संसाधनों की कमी की वजह से आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। इन दुकानों के पास दो होटल भी स्थित हैं उसमें रखे सिलेंडर को ग्रामीणों ने पूरी सतर्कता के साथ बाहर निकाल लिया जिससे एक बड़ी घटना होते बची। आग की चपेट में आकर रवि पटवाल की मोबाइल, बच्ची सिंह पटवाल की इलेक्ट्रॉनिक व प्लास्टिक सामान, कादिम हुसैन व सौरभ पाल की नाई की दुकान जल गई। बीरेंद्र व सुनील सिंह के होटलों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। दुकानें जलने से दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। धुमाकोट के व्यापारियों ने इन दुकानदारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी