झोपड़ी में अचानक लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गर्इ। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:20 PM (IST)
झोपड़ी में अचानक लगी आग, सारा सामान जलकर खाक
झोपड़ी में अचानक लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

कोटद्वार, जेएनएन। काशीरामपुर तल्ला में अचानक एक झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के दौरान झोपड़ी स्वामी के हाथ भी झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू किया। 

दरअसल, काशीरामपुर तल्ला में दिव्यांग दीपक अपने भाई शर्मा के साथ झोपड़ी डालकर रहता है। शुक्रवार को दोपहर में उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर झोपड़ी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का पता चलने पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। 

आनन-फानन में मोहल्लावासियों ने आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी में रखा प्लास्टिक का सामान, कपड़े, टीवी, पंखा और बर्तन खाक हो गए।

आग बुझाते समय दीपक के दोनों हाथ भी झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने उसका राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार कराया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौका-मुआयना कर पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। हालांकि  आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: अहबाबनगर में अचानक लगी आग, चार झोपड़ियां खाक

यह भी पढ़ें: रसोर्इघर में खाना बनाने पहुंची दो बहने, अचानक पूरे घर में लग गर्इ आग

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के मौरी में छह दुकानों में आग से सारा सामान राख

chat bot
आपका साथी