ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर नहीं ली जाए फीस

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल जन उड़ान संस्था के अध्यक्ष कुशलानाथ ने ऑनलाइन पढ़ाई के ना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:22 PM (IST)
ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर नहीं ली जाए फीस
ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर नहीं ली जाए फीस

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: जन उड़ान संस्था के अध्यक्ष कुशलानाथ ने ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों से फीस लिए जाने पर रोक लगाने की मांग की है।

कुशलानाथ ने खिर्सू विकासखंड के उप शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन में कहा कि कोरोना के कारण मार्च से स्कूल बंद पड़े हैं। ऐसे में इस वर्ष कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाए। कुशलानाथ ने कहा कि जिन कर्मचारियों और अधिकारियों को लॉकडाउन अवधि में केंद्र और प्रदेश सरकार से वेतन मिला है उन सभी अभिभावकों से ट्यूशन फीस ली जानी चाहिए। लेकिन अन्य अभिभावकों से ट्यूशन फीस किसी भी स्थिति में नहीं ली जाए। क्योंकि कोविड-19 के कारण अधिकांश परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी