वाहन चलाते मोबाइल प्रयोग पर होगी कार्रवाई

वाहन चलाते समय मोबाइल का शौक रखने वालों को महंगा पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:00 PM (IST)
वाहन चलाते मोबाइल प्रयोग पर होगी कार्रवाई
वाहन चलाते मोबाइल प्रयोग पर होगी कार्रवाई

पौड़ी: वाहन चलाते समय मोबाइल का शौक रखने वालों को महंगा पड़ेगा। पुलिस की मीडिया सेल इस पर नजर रख रही है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनपद की मीडिया सेल अब वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखेगी। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि अक्सर वाहन चलाते हुए फोन का प्रयोग या सोशल मीडिया का प्रयोग आम बात हो गई है। इससे अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वाहन चलाते समय सोशल मीडिया या फोन का प्रयोग करने वाले व्यक्ति अन्य व्यक्तियों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। एसएसपी रेणुका ने बताया कि वाहन चलाते हुए सोशल मीडिया में लाइव करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुख्यालय में टीम गठित की गई है।ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (संस)

chat bot
आपका साथी