चोरी की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिता

उत्तराखंड प्रदेश नशाबंदी परिषद ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने पर चिता जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:57 PM (IST)
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिता
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिता

कोटद्वार: उत्तराखंड प्रदेश नशाबंदी परिषद ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने पर चिता जताई है। साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए एक संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है।

परिषद के अध्यक्ष जगमोहन भारद्वाज एडवोकेट ने उप जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भाबर क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। खेतों में लगे लोहे के कंटीले तार, लोहे के एंगिल, लोहे की चारपाई और सरिया आदि सामान चोरी करने का गिरोह यहां सक्रिय हो गया है। कहा कि ये घटनाएं बालासौड़, रतनपुर सुखरौ आदि क्षेत्र में अधिक हो रही हैं। उन्होंने फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने, किराये पर रहने वालों का सत्यापन कराने, पुलिस-प्रशासन, कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों, निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है।(जासं)

chat bot
आपका साथी