शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी पौड़ी जनपद पौड़ी के अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने विभागीय अधिकारियों प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:34 PM (IST)
शिक्षा विभाग के अधिकारियों  के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद पौड़ी के अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि वर्ष 2018 में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के कथित घूस लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वीडियो वायरल मामले में अशासकीय विद्यालयों के दो प्रबंधक व एक पत्रकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। लेकिन न्यायालय ने मुकदमा खारिज कर दिया है।

सोमवार को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक पोखरियाल व जिला सचिव उत्तम नेगी ने सीएम व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा।वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रबंधक विमल नेगी, उत्तम नेगी व पत्रकार आशुतोष नेगी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया, जो न्यायालय में खारिज हो गया।

एसोसिएशन ने सीईओ, तत्कालीन डीईओ, पटल सहायक व उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि मामले में सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी