डीएसओ छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से हटाए गए आउटसोर्स सफाई और सुरक्षा कर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:43 PM (IST)
डीएसओ छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
डीएसओ छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से हटाए गए आउटसोर्स सफाई और सुरक्षा कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने और यूजीसी ने विश्वविद्यालय के बजट में कटौती करने के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग को लेकर पूजा भंडारी के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव कार्यालय में ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर पूजा भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के बजट में कटौती करना ठीक नहीं है। आने वाले समय में इससे छात्रों की फीस भी बढ़ाई जाएगी। कुलदीप रमोला ने कहा कि अभी आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाया जा रहा है कुछ समय बाद गेस्ट फैकल्टियों को भी हटाने का क्रम शुरू होगा। जिससे विवि का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होगा। मनीषा सेमवाल ने कहा कि बजट कटौती का सीधा प्रभाव छात्रों पर पड़ रहा है और रिक्त पदों पर नियुक्तियां भी नहीं की जा रही हैं। (जासं)

chat bot
आपका साथी