पेयजल समस्या हल न होने पर करेंगे आंदोलन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड पौड़ी की ग्राम सभा वजली में रविवार को ग्रामीणों की बैठक में पेयजल समस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 04:37 PM (IST)
पेयजल समस्या हल न होने पर करेंगे आंदोलन
पेयजल समस्या हल न होने पर करेंगे आंदोलन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड पौड़ी की ग्राम सभा वजली में रविवार को ग्रामीणों की बैठक में पेयजल समस्या पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान कहा गया कि ग्रामीण लंबे समय से जल संस्थान से गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

वजली ग्राम सभा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सीमा देवी ने की। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यालय से गांव की दूरी महज पांच से छह किलोमीटर है। इतना ही नहीं यह अटल आदर्श ग्राम भी है। बावजूद इसके वर्षों से गांव में पानी की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्त्रोत से ग्रामीण पानी ढोते हैं, वह भी गांव से काफी दूर है। अब धीरे-धीरे मौसम में आ रहे बदलाव और गर्मी की दस्तक से इस दूर के स्त्रोत पर भी पानी की धार सूखने लगी है। उन्होंने इस बात पर भी चिता जाहिर की कि पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर पूर्व में शासन-प्रशासन से पत्राचार भी किया गया, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया गया कि यदि जल्दी ही गांव में पानी की समस्या का समाधान न हुआ तो वह व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस आशय का ज्ञापन उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी दिया। बैठक में श्रीकांत, अरविद, सूरज कुमार, गोपाल कुमार, लक्ष्मी देवी, आरती देवी, अनीता रावत, कांती देवी, मीना देवी, धीरज, कुलदीप सिंह, महेश चंद्र, अनिल बिष्ट आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी