डॉ. वाजश्रवा आर्य बने उप निदेशक संस्कृत शिक्षा

संवाद सहयोगी, पौड़ी: सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी डॉ. वाजश्रवा आर्य को उपनिदेशक की जिम्मेदारी दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:52 PM (IST)
डॉ. वाजश्रवा आर्य बने उप निदेशक संस्कृत शिक्षा
डॉ. वाजश्रवा आर्य बने उप निदेशक संस्कृत शिक्षा

संवाद सहयोगी, पौड़ी: सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी डॉ. वाजश्रवा आर्य को उपनिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. आर्य की नियुक्ति का आदेश सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी की ओर से जारी किया गया है। आर्य को उप निदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर जनपद पौड़ी में खुशी की लहर है।

सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी डॉ. वाजश्रवा आर्य को उप निदेशक पद पर तैनाती दी गई है। डॉ. वाजश्रवा आर्य को मार्च 2018 में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी के पद पर पहली नियुक्ति मिली थी। वे इससे पहले माध्यमिक शिक्षा में संस्कृत के प्रवक्ता पद पर करीब 11 वर्ष चंपावत जिले में सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. आर्य के सहायक निदेशक बनने के बाद जनपद पौड़ी में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में कई गतिविधियां आयोजित हुईं। सहायक निदेशक के प्रयास से ही जिला स्तर पर पहली बार पौड़ी में संस्कृत विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में क्रिकेट टूर्नामेंट की कमेंट्री संस्कृत भाषा में हुई, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी थी। लॉकडाउन के दौरान संस्कृत माह का आयोजन किया गया था। डॉ. आर्य के उप निदेशक बनने पर प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, रौशन गौड़, अजय घनसेला, केपी डोबरियाल, कुलदीप मैंदाला, कुलदीप गौड़, जेपी सेमवाल, डॉ. शैलेंद्र कोटियाल आदि ने खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी