भाषण में दिव्यांशी, काव्य पाठ में पिकी ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी कोटद्वार कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिदी सप्ताह के तहत विभि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:42 PM (IST)
भाषण में दिव्यांशी, काव्य  पाठ में पिकी ने मारी बाजी
भाषण में दिव्यांशी, काव्य पाठ में पिकी ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिदी सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिदी विभाग की ओर से 14 से 20 सितंबर तक आनलाइन भाषण, काव्य पाठ, निबंध, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में दिव्यांशी और काव्य पाठ में पिंकी ने बाजी मारी।

भाषण प्रतियोगिता की संयोजक डा. अर्चना रानी ने बताया कि प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की दिव्यांशी देवरानी ने प्रथम, बीए चतुर्थ सेमेस्टर की जैसमिन ने द्वितीय व तृप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डा. जुनिश कुमार, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. मुकुल कुमार रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता की संयोजक डा. सुमन कुकरेती ने बताया कि प्रतियोगिता में पिकी ने प्रथम, भारत भूषण व सानिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान पाया। निर्णायक की भूमिका में डा. रोशनी असवाल, डा. प्रियंका अग्रवाल, डा. सोमेश ढौंडियाल रहे।

निबंध प्रतियोगिता के संयोजक दीक्षित कुमार ने बताया कि मुस्कान, शुभम सुयाल व रिया रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा. वंदना चौहान, दया किशन जोशी, अंकेश चौहान ने अपना योगदान दिया। स्लोगन प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता की संयोजक हिदी विभाग प्रभारी डा. शोभा रावत ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता का विषय 'हिदी मेरी पहचान' दिया गया था। इसमें प्रथम स्थान पर फरहा अंजुम, द्वितीय स्थान पर रविता कुकरेती व तृतीय स्थान पर कामिनी भारद्वाज रही। डा. प्रवीण जोशी, डा. अमित जायसवाल, डा. संजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय 'हिदी भाषा' दिया गया। इसमें शिवानी प्रथम, विनीता रावत द्वितीय व मुस्कान तृतीय रही। डा. देवेंद्र चौहान, डा. विनोद भंडारी, डा. संतोष कुमार गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी