अग्रिम आदेश तक पौड़ी गढ़वाल का प्रभार देखेंगे डीएफओ सिविल

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं प पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:16 PM (IST)
अग्रिम आदेश तक पौड़ी गढ़वाल का प्रभार देखेंगे डीएफओ सिविल
अग्रिम आदेश तक पौड़ी गढ़वाल का प्रभार देखेंगे डीएफओ सिविल

जागरण संवाददाता, पौड़ी: वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं पर खासी नाराजगी जताते हुए आला अफसरों को प्रभावी कदम उठाने को कहा है। इस दौरान उन्होंने डीएफओ पौड़ी गढ़वाल के अवकाश पर होने पर यह प्रभार डीएफओ सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी को देने के निर्देश मौके पर ही वन संरक्षक गढ़वाल को दिए।

गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय पहुंचे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि फायर सीजन में वन महकमे के आला अफसरों समेत सभी कार्मिकों के अवकाश पर रोक है। बावजूद इसके डीएफओ पौड़ी गढ़वाल अवकाश पर हैं। हालांकि बाद में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं। वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल का प्रभार डीएफओ सिविल एवं सोयम वन प्रभाग सोहनलाल को देने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अग्रिम आदेश तक यह तैनाती रहेगी। वन मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को वह देहरादून में जंगल की आग की घटनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे। वन मंत्री ने कहा कि पहले ही साफ कहा गया है कि जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बावूजद इसके कार्रवाई कम हो रही है। उन्होंने पौड़ी के डीएम विजय कुमार जोगदंडे को चीड़ के पेड़ों को लेकर एक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। कहा कि एनडीआरएफ की यदि अतिरिक्त जरूरत पड़ी तो उसे भी तैनात किया जाएगा। फायर सीजन को लेकर तैनात किए जाने वाले वन प्रहरियों को लेकर वन मंत्री ने दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को भी कहा है। इस मौके पर सीएफ गढ़वाल सर्किल एनएन पांडे, डीएफओ सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी सोहन लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी