बाबा के दर पर भक्तों ने नवाया शीश

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: रामनवमी पर सिद्धबली बाबा के धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने घं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST)
बाबा के दर पर भक्तों ने नवाया शीश
बाबा के दर पर भक्तों ने नवाया शीश

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: रामनवमी पर सिद्धबली बाबा के धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहकर बाबा के दर्शन कर अपने परिवार व देश के लिए सुख शांति की कामना की। भक्तों को शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन करवाने के लिए मंदिर परिसर में एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तैनात की गई थी।

गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। रविवार को रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया था। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से अपने परिवार के साथ पहुंचे मोहित अग्रवाल ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष रामनवमी पर सिद्धबली धाम आते हैं। उनकी व उनके परिवार की बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है। वहीं, मंदिर में प्रवेश से पूर्व एसडीआरएफ की ओर से श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा था। लाइनों में खड़े श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी रखने की अपील की जा रही थी। मंदिर समिति के प्रबंधक शैलेश जोशी ने बताया कि रामनवमी पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था। करीब दो हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।

chat bot
आपका साथी