सीएसडी कैंटीन में व्यवस्था सुधार की मांग को प्रदर्शन

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल स्वीत श्रीकोट स्थित सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था में सुधार लाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:03 PM (IST)
सीएसडी कैंटीन में व्यवस्था सुधार की मांग को प्रदर्शन
सीएसडी कैंटीन में व्यवस्था सुधार की मांग को प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

स्वीत श्रीकोट स्थित सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था में सुधार लाने की मांग को लेकर गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त कैप्टन एमपी सिलोड़ी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने कैंटीन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। सीएसडी कैंटीन की व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग को लेकर 11 मराठा लाइट इन्फेंटरी बटालियन के कमान अधिकारी को संगठन की ओर से ज्ञापन भी दिया।

विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे स्वीत के प्रधान के साथ गौरव सेनानी संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों की तेज बहस के साथ नोंकझोंक भी चली। गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष और अवकाश प्राप्त कैप्टन एमपी सिलोड़ी ने संगठन की ओर से मांग करते हुए कहा कि नौ माउंटेन ब्रिगेड के कमांडर और 11 मराठा लाइट इन्फेंटरी बटालियन के कमान अधिकारी को भी सीएसडी कैंटीन आकर एक बार वहां की व्यवस्था का आंकलन करना चाहिए। व्यवस्था में सुधार को लेकर पूर्व सैनिक पिछले लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। सिलोड़ी ने कहा कि हर महीने के प्रथम सप्ताह के मंगलवार को क्षेत्र के गौरव सेनानियों की बैठक भी बुलायी जानी चाहिए। सीएसडी कैंटीन में धूप और वर्षा से बचने को लेकर व्यवस्था करने के साथ ही टोकन वितरण व्यवस्था में भी सुधार लाने के साथ ही जिन गौरव सेनानियों द्वारा अभी तक एनओसी जमा नहीं की गयी है उन्हें सामान भी नहीं दिया जाना चाहिए। कैंटीन में पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में गौरव सेनानी संगठन के मातबर सिंह धनाई, गोविद सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह, जसवंत, प्रेम सिंह, मान सिंह, देव सिंह के साथ ही अन्य कई पूर्व सैनिक भी विरोध प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी